Thursday, October 25, 2018

फिर गर्माएगी कांग्रेस की सियासत

हिमाचल प्रभारी रजनी पाटिल के समक्ष विरोधी खेमा अपना पक्ष उठाने को तैयार

शिमला – कांग्रेस पार्टी की सियासत एक दफा फिर से गर्माने वाली है। तीन दिन के दौरे पर पार्टी प्रभारी रजनी पाटिल गुरुवार को शिमला पहुंचेंगी। उनके दौरे से पूर्व यहां विरोधी खेमे ने भी अपनी तैयारियां कर ली हैं। वीरभद्र सिंह के साथ विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री पिछले दो दिन से हैं और दोनों नेताओं की चर्चाओं का लंबा दौर चला है। बताया जाता है कि इसी धड़े के कई दूसरे नेता भी हॉली लॉज पहुंचते रहे हैं। कांग्रेस का यह सुक्खू विरोधी धड़ा रजनी पाटिल से एक दफा फिर उसी मुद्दे को उठाने की तैयारी में है, जिस पर लगातार वीरभद्र सिंह बोलते रहे हैं। शिमला संसदीय क्षेत्र के लिए हो रही इस विशेष बैठक के बाद वरिष्ठ नेताओं की बातचीत होनी है, वहीं रजनी पाटिल  पार्टी नेताओं के साथ अलग से भी मुलाकात कर चर्चा करेंगी। कई मुद्दों पर रजनी पाटिल ने पहले भी कहा था कि नेताओं में आपसी सामंजस्य बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। खासकर संगठन में नियुक्तियों का एक अहम मसला रहा है, जिसे लेकर विरोधी धड़ा लगातार आरोप लगाता रहा। अभी भी पार्टी के भीतर नियुक्तियों का दौर ब्लॉक स्तर पर चल रहा है, जिसे लेकर विरोधी धड़े को आपत्तियां हैं।  सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी प्रभारी से ऐसे तमाम मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जिन्हें लेकर वह अपने पिछले दौरों में आश्वासन देती रही हैं। इतना ही नहीं बागियों की संगठन में वापसी का एक बड़ा मुद्दा अभी भी खड़ा है। रजनी पाटिल के कहने पर यहां संगठन से बाहर किए गए नेताओं ने घर वापसी के लिए आवेदन भी किए हैं मगर उन आवेदनों पर कोई फैसला नहीं हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह इस सिलसिले में भी पाटिल से चर्चा करेंगे और उनसे पूछा जाएगा कि आखिर कांग्रेस के पुराने लोगों को वापस क्यों नहीं लिया जा रहा। समर्थकों का उन पर खासा दवाब है। अब क्योंकि लोकसभा चुनाव सामने है तो ऐसे में पुराने लोगों की भी पार्टी को बेहद जरूरत है। बागियों की घर वापसी नहीं होने के चलते नुकसान पार्टी को हो सकता है। संगठन में फेरबदल पर भी इसी कारण से दवाब बनाया जा रहा है  ताकि बागियों को वापस लिया जा सके। मगर कोई नतीजा नहीं निकलने से विरोधी खेमा नाराज है और अबकी बार रजनी पाटिल को इस मुद्दे पर घेरने की तैयारी में है।

The post फिर गर्माएगी कांग्रेस की सियासत appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%80/

No comments:

Post a Comment