Tuesday, October 23, 2018

शांता के कार्यक्रम से दूरी पड़ी भारी

चंबा में कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सस्पेंड

शिमला – चंबा में सांसद शांता कुमार द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक से नदारद रहने पर चंबा जिला में कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर को सरकार ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। उक्त अधिकारी पर बैठक से गायब रहने का आरोप है। इसकी जानकारी मिलने के साथ ही प्रधान सचिव कृषि ओंकार शर्मा ने त्वरित कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार सोमवार को सांसद शांता कुमार ने चंबा में समीक्षा बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सभी अधिकारियों को मौजूद रहना था और सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय रहते जानकारी भी भेजी गई थी, मगर कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर इस बैठक में हाजिर नहीं हुए। इसकी रिपोर्ट संयुक्त निदेशक पालमपुर और जिलाधीश चंबा से सोमवार शाम को ही शिमला पहुंच गई, जिसके साथ ही अधिकारी के सस्पेंशन के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उक्त अधिकारी को सस्पेंशन पीरियड के दौरान जिलाधीश चंबा के कार्यालय में हाजिरी देनी होगी। उनका हैडक्वार्टर जिलाधीश चंबा का कार्यालय तय किया गया है। संयुक्त निदेशक और जिलाधीश दोनों की अलग-अलग रिपोर्ट में बताया गया था कि डिप्टी डायरेक्टर कृषि धर्मचंद बैठक में मौजूद नहीं रहे। चंबा को केंद्र सरकार ने एस्पीरेशनल जिला के रूप में पहचान दी है, जहां पर इस तरह की कोताही को सरकार ने गंभीरता से लिया है। कृषि क्षेत्र में हिमाचल पहले से पिछड़ा हुआ है, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर भी माना गया है। ऐसे में योजनाओं को लेकर चंबा जिला की इस समीक्षा बैठक में विस्तृत चर्चा होनी थी, जोकि महत्त्वपूर्ण थी, परंतु संबंधित अधिकारी के मौके पर नहीं होने से चर्चा नहीं हो सकी। इसके चलते सरकार ने उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की है। विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहाकि अधिकारी को गायब रहने पर जवाब देना होगा। जब अधिकारियों को पहले से सूचना दी जाती है तो वह बिना बताए बैठकों से गायब नहीं रह सकते। यह गंभीर मसला है।

The post शांता के कार्यक्रम से दूरी पड़ी भारी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ae-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b0/

No comments:

Post a Comment