Wednesday, October 24, 2018

सिंगापुर के फ्लायर की मौत, स्पेन का सुरक्षित

प्रशासन ने बंदला की पहाडि़यों में किया रेस्क्यू, बिलिंग से भरी थी उड़ान

बैजनाथ – बिलिंग घाटी से उड़ान भरने वाले फ्री फ्लायर प्रशासन के लिए गले की फांस बन गए। एक तरफ जहां शुक्रवार को उड़ान भरने के उपरांत स्पेन के जोस लुइस का पांच दिन बाद रेस्क्यू किया गया है । दूसरी तरफ, सोमवार को बिलिंग से उड़ान भरने वाले सिंगापुर के एक्स आर्मी कमांडो एनजी कोक चुंग का शव बंदला व चंबा की पहाडि़यों में चार हजार फुट की ऊंचाई पर बर्फ में पाया गया  है। उनका पैराग्लाइडर वहां क्रैश हो गया था। सोमवार रात को जब एनजी कोक चुंग वापस नहीं लौटा तो प्रशासन ने उसको तलाशने के प्रयास शुरू कर दिए। मंगलवार सुबह रेस्क्यू टीम के हैड राहुल सिंह के नेतृत्व में चार लोग देहरादून से मंगवाए गए थे। यूटी एयर के हेलिकाप्टर से दोनों फ्लायरों की तलाश में बंदला के पीछे की पहाडि़यों की तरफ निकले ही थे कि वहां पर एक ग्लाइडर दिखाई दिया । टीम ने तुरंत उसे रेस्क्यू कर लिया, लेकिन तब तक सिंगापुर के पायलट की मौत हो चुकी थी। शव को क्योर स्थित लैडिंग स्थल पर पहुंचाय गया। एमडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए टीएमसी भेज दिया है। उसके उपरांत शव सिंगापुर भेजा जाएगा । इस बारे में एंबेसी से बात की जा रही है। उन्होंने बताया कि 19 अक्तूबर से लापता स्पेन के पायलट तलाश लिया गया है ।  बंदला ब चंबा की पहाडि़यों के बीच फंसा जोंस लुइस ठीक हालत में हैं। बारिश के कारण  उसे हेलिकाप्टर से से लाया तो नही जा सका मगर रेस्क्यू टीम ने लुइस को दवाइयां,खाने का सामान, गर्म वस्त्र  तथा पानी बगैरा उपलब्ध करवा दिया। बुधवार को उसे रेस्क्यू किया जाएगा।

The post सिंगापुर के फ्लायर की मौत, स्पेन का सुरक्षित appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%a4/

No comments:

Post a Comment