कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तराखंड के सहप्रभारी राजेश धर्माणी ने हिमाचल में पार्टी में प्रधान हटाओ प्रधान बनाओ की राजनीति में उलझी कांग्रेस को एकजुट होकर लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दल का डटकर मुकाबला करने की रणनीति तैयार करने की सलाह दी है। यह सलाह एक राष्ट्रीय सचिव के नाते नहीं, बल्कि एक आम कार्यकर्ता नाते दी गई है। धर्माणी का मानना है कि यह समय आपस में उलझने का नहीं, बल्कि कमरतोड़ महंगाई सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों पर फोकस करने का है। मंगलवार को यहां परिधि गृह में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में राजेश धर्माणी ने बड़ी महत्त्वाकांक्षी परियोजनाएं पूरी न होने पर न केवल रोष व्यक्त किया, बल्कि केंद्र व राज्य सरकारों की सुस्ती पर जोरदार हमला भी बोला। उन्होंने कहा किरतपुर-नेरचौक फोरलेन का काम कंपनी छोड़ भाग गई है और मोदी सरकार का इस ओर जरा भी ध्यान नहीं है। एम्स के निर्माण कार्य में सुस्ती को लेकर उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को नसीहत दी कि वह राजनीतिक बातें छोड़ जनहित को ध्यान में रखते हुए धरातल पर उतरकर व्यावहारिकता अपनाएं और कार्य शुरू करवाएं। बेहतर होगा कि एम्स का काम पूरा होने तक किसी किराए के भवन में ओपीडी शुरू करवाकर जनता को सुविधा प्रदान की जाए। धर्माणी ने बंदलाधार में बनने जा रहे देश के दूसरे हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज की कक्षाएं बिलासपुर शिफ्ट किए जाने को लेकर भी आवाज बुलंद की। उत्तराखंड में पार्टी की मजबूती को लेकर किए जा रहे प्रयासों को लेकर किए गए सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालात हिमाचल में हैं, वैसे ही उत्तराखंड के भी हैं। वहां भी महंगाई, भ्रष्टाचार सहित अन्य ज्वलंत मसलों को लेकर भाजपा की जबरदस्त खिलाफत हो रही है। उन्होंने दावा किया कि हिमाचल और उत्तराखंड में इस बार होने जा रहे लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया हो जाएगा। उन्होंने हिमालयी क्षेत्र बचाने के लिए डा. यशवंत सिंह परमार के समय बनी पालिसी को अपनाने पर बल दिया है।
The post कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव-उत्तराखंड के सहप्रभारी राजेश धर्माणी की पार्टी को नसीहत; यह वक्त आपस में उलझने का नहीं, मुद्दों पर फोकस करो। appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%b8%e0%a4%9a/
Post a Comment