पानी दूषित होते ही आईपीएच विभाग को रोकनी पड़ी सोलन शहर की सप्लाई
सोलन – अश्वनी नदी एक बार फिर विवादों में आ गई है। अश्वनी नदी में किसी ने सीवरेज का पानी छोड़ दिया। इससे पानी काफी दूषित हो गया। बताया जा रहा है कि पानी इतना दूषित था कि मजबूरन आईपीएच विभाग को सोलन शहर एवं कई ग्रामीणों इलाकों के लिए पेयजल आपूर्ति बंद करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार यह मलयुक्त पानी सोमवार रात को नदी में छोड़ा गया है। इस कारण पेयजल योजना तक यह पानी बहता हुए मंगलवार सुबह करीब 10 बजे तक पहुंचा। ड्यूटी पर तैनात विभाग के कर्मचारियों ने जब गंदा पानी देखा तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। उच्चाधिकारियों ने तुंरत पानी की लिफ्टिंग को रोक दिया। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों की मानें तो सोलन की सीमा के भीतर से अश्वनी नदी में गंदगी आने की कहीं से भी संभावना नहीं है। बोर्ड इसके लिए अप्रत्यक्ष रूप से शिमला को दोषी ठहरा रहा है, लेकिन अधिकारियों का यह भी मानना है कि शिमला कभी भी यह मानने के लिए तैयार नहीं है कि अश्वनी में गंदगी उनके शहर से मिलाई जाती है। अब सवाल यह है कि आखिर यह गंदगी अश्वनी नदी में कहां से आ रही है और कौन नदी के जल को दूषित कर रहा है। बताया जा रहा ह ैकि योजना में इतनी भारी मात्रा में गंदगी आ गई है कि वह पानी फिल्टर होने के बाद भी साफ होना मुश्किल है। आईपीएच विभाग के अधिकारियों के अनुसार अश्वनी पेयजल योजना से सोलन शहर सहित दामकड़ी, बझौल सहित कई गांवों को पेयजल की सप्लाई मुहैया करवाई जाती है।
The post अश्वनी नदी में बहा दी सीवरेज की गंदगी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%85%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%b9%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%b0/
No comments:
Post a Comment