डिपुओं में लगातार हांफ रही पोआएस पर सरकार का संज्ञान
शिमला – सस्ते राशन की आपूर्ति करने वाली प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनों को बदला जाएगा। राज्य भर में पांच हजार डिपुओं में स्थापित इन मशीनों के हांफ जाने पर राज्य सरकार ने कड़ा संज्ञान लिया है। इसके चलते मंगलवार को खाद्य, नागरिक आपूति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर की अध्यक्षता में संबंधित कंपनी और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान किशन कपूर ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में 4,921 उचित मूल्यों की दुकानों में पीओएस मशीनें स्थापित की गई हैं। उन्होंने मशीनें स्थापित करने वाली एजेंसी ओएएसवाईएस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रदेशभर में स्थापित पीओएस मशीनों का कार्य सुचारू बनाए। उन्होंने कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सर्वेक्षण करवाएं कि किन स्थानों पर किस कंपनी के फोन का सिग्नल बेहतर है और वहां पर उसी मोबाइल कंपनी का सिम उपलब्ध करवाएं। बैठक में प्रधान सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ओंकार शर्मा, निदेशक मदन चौहान, विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा ओएएसवाईएस कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे।
The post प्वाइंट ऑफ सेल मशीनें बदलेंगी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%9f-%e0%a4%91%e0%a4%ab-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a4%b6%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a4%b2/
No comments:
Post a Comment