शिमला — हिमाचल शिक्षक महासंघ ने प्रदेश व केंद्र सरकार से मांग की है कि मई, 2003 के बाद नियुक्त सभी श्रेणियों के शिक्षकों व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। प्रधान डा. पे्रम शर्मा, मुख्य संरक्षक प्रो. यशवंत सिंह राणा ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि नई पेंशन योजना देश व प्रदेश के कर्मचारियों के हित में नहीं है। इस योजना से सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षकों एवं कर्मचारियों को वित्तीय एवं आर्थिक तथा सामाजिक सुरक्षा प्रदान नहीं की जा सकती। डा. पे्रम शर्मा ने प्रदेश के चारों लोकसभा सांसदों व तीनों राज्यसभा सांसदों से आग्रह किया है कि इस ज्वलंत मुद्दे को सांसद भवन में प्रधानमंत्री के समक्ष रखा जाए, ताकि प्रदेश व देश के करोड़ों कर्मचारियों व शिक्षकों के हितों की रक्षा हो सके। डा. पे्रम शर्मा ने कहा कि एनपीएस कर्मचारियों के द्वारा 28 अक्तूबर को जो सांसदों के घेराव का कार्यक्रम रखा है, हिमाचल शिक्षक महासंघ इस घेराव का पूर्ण समर्थन करता है। उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार से मांग की है कि सीपीएफ के स्थान पर जीपीएफ की बहाली की जाए, ताकि शिक्षकों व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के सभी वित्तीय लाभ प्रदान हो सकें।
The post कर्मचारियों के हित में नहीं नई पेंशन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%b9-2/
No comments:
Post a Comment