हिमाचल सरकार ने जारी किया अलर्ट, सभी उपायुक्तों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश
शिमला – अमृतसर हादसे का संज्ञान लेते हुए हिमाचल सरकार ने दिवाली तक त्यौहारी सीजनों से निपटने के लिए अलर्ट जारी किया है। जयराम सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी उपायुक्तों को कड़े आदेश जारी किए हैं कि दशहरा-दिवाली और इस दौरान अन्य आयोजनों के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मनीषा नंदा ने सोमवार को सभी उपायुक्तों को राज्य में किसी भी घटना, विशेषकर बड़े आयोजनों, मेले व त्यौहारों जैसे कुल्लू दशहरा तथा दिवाली के आयोजन के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए बेहतर तैयारियां सुनिश्चित बनाने के लिए आवश्यक सलाह व दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मनीषा नंदा ने कहा कि वह कुल्लू जिला के उपायुक्त के साथ भीड़ प्रबंधन योजना को लेकर दशहरा उत्सव आरंभ होने से लेकर लगातार संपर्क में है। उन्होंने सही पूर्वाभ्यास तथा आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। सभी अधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। दिवाली आयोजनों की तैयारियों के विशेष प्रबंध किए जाने चाहिए। दिवाली स्टॉल आबंटन, अग्निशमन वाहन की तैयारियों, गृह रक्षक, स्वयं सेवियों, रक्तदाताओं की सूचियां तैयार रखना, व्यापार मंडल, अस्पताल व पुलिस की तैयारियों के अतिरिक्त इसमें गैर सरकारी संगठनों व लोगों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित बनाया जाएगा कि प्रदेश में कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो। यदि कुछ अप्रिय होता है तो उससे निपटने के लिए उचित योजना तैयार की जाए। मनीषा नंदा ने सभी उपायुक्तों को, सभी संबंधित उपमंडलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, लोक निर्माण व सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिशाषी अभियंताओं, पुलिस तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व अन्य हितधारकों के साथ बैठकें करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मंडलायुक्तों को इन कार्यों की निगरानी करने के अतिरिक्त किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए बहुमूल्य सुझाव देने को कहा।
The post बडे़ आयोजनों पर बरतें सावधानी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%ac%e0%a4%a1%e0%a5%87%e0%a4%bc-%e0%a4%86%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b5/
No comments:
Post a Comment