एग्जाम फीस से शिक्षक भी नाखुश

शिक्षक मंच में रोष, शिक्षा बोर्ड से बढ़ाई राशि में राहत को उठाई आवाज

धर्मशाला – प्रवेश और इलिजिविलिटी परीक्षाओं में बढ़ी फीस को लेकर उठे विरोध के बाद अब बढ़ाई गई स्कूल परीक्षा फीस के खिलाफ भी आवाज उठने लगी है। बोर्ड की फीस बढ़ोतरी से छात्रों व अध्यापकों को भी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। हिमाचल शिक्षक मंच ने बोर्ड में सुधार के लिए सरकार और बोर्ड प्रबंधन से जल्द हल करने की मांग उठाई है। हिमाचल शिक्षक मंच ने प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा हाल ही में की गई फीस वृद्धि को कम करने बोर्ड की कार्यप्रणाली में व्यापक सुधार की मांग की है। मंच के संयोजक सदस्यों अश्वनी भट्ट, संजय मोगू, तपिश थापा, विजय शमशेर भंडारी, संजीव राणा, सुनिल राजपूत, विजय पटियाल व अमित शर्मा का कहना है कि बोर्ड ने बिना अध्यापकों को विश्वास में लिए बोर्ड परीक्षाओं व इससे जुड़े कार्यों में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी की है। मंच उसका कड़ा विरोध करता है। वहीं इंटरनेट का खर्चा, कम्प्यूटर, स्टेशनरी व डाक इत्यादि का सारा खर्च स्कूल द्वारा ही वहन किया जा रहा है, जबकि 50 रुपए की राशि बोर्ड के खाते में जा रही है। इसके अतिरिक्त बोर्ड परीक्षा केंद्रों के स्थापन के रूप में प्रत्येक स्कूल से 1500 से 2500 रुपए की राशि बोर्ड प्रतिवर्ष अलग से लेता है, जबकि ये सारे परीक्षा केंद्र शिक्षा विभाग द्वारा या निजी पाठशाला के संचालकों द्वारा ही संचालित किए जाते हैं। बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्माण के लिए कोई भी पैसा नहीं देता है। इसके अतिरिक्त यदि किसी परीक्षा केंद्र पर 70 से कम बच्चे परीक्षा देते हैं, तो ऐसी स्थिती में बोर्ड उस केंद्र से 70 रुपए प्रति छात्र के रूप में अतिरिक्त शुल्क अलग से लेता है।

नौवीं से जमा दो तक इतनी बढ़ी फीस

पूर्व में जहां बोर्ड द्वारा दसवीं व जमा दो की परीक्षाओं के लिए 400 व 450 रुपए लेता था, वहीं अब इसको बढ़ा कर 500 व 550 कर दिया गया है। इसी प्रकार नौवीं व जमा एक कक्षाओं की परीक्षा पत्रों के लिए पूर्व में ली जाने वाली राशि को 20 रुपए से बढ़ा कर सीधा एक सौ रुपए कर दिया गया है। बोर्ड ने नौवीं से जमा दो तक के विद्यार्थियों के लिए भी ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए 50 रुपए निर्धारित किए हैं, परंतु इस सारी पंजीकरण प्रक्रिया में बोर्ड कोई भी काम स्वयं नहीं कर रहा। इसमें स्कूल स्तर पर ही कार्य हो रहा है।

The post एग्जाम फीस से शिक्षक भी नाखुश appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%8f%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%ab%e0%a5%80%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%95-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%be/

Post a Comment