Friday, October 26, 2018

लोगों को धोखाधड़ी से बचाएं

मुख्य सचिव ने वित्तीय साक्षरता शिविरों के आयोजन पर दिया जोर

शिमला – मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने वित्तीय धोखाधड़ी के बारे में जनमानस को जागरूक करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक तथा भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड के समन्वय से राज्य में और अधिक वित्तीय साक्षरता शिविरों के आयोजन पर बल दिया। वह गुरुवार को 9वीं राज्य स्तरीय समन्यव समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता पर राज्य के सभी तीन मंडल स्तरों पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें भारतीय रिजर्व बैंक तथा भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड के संकाय उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधियों, लोक अभियोक्ताओं तथा अन्य हितधारकों को जागरूक करेंगे। मुख्य सचिव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता शिविरों का आयोजन करने के लिए अग्रणी जिला प्रबंधकों को संबंधित उपायुक्तों से तालमेल स्थापित कर इसे जनमंच पूर्व गतिविधियों से सम्बद्ध करना चाहिए। हिमाचल प्रदेश में जनमंच जन शिकायतों के समाधान में सफल साबित हो रहा है। प्रत्येक जिले में हर महीने के पहले रविवार को आयोजित किए जाने वाले जनमंच के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक तथा भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड के अधिकारियों को वित्तीय साक्षरता के लिए 10 मिनट का समय दिया जा सकता है। बीके अग्रवाल ने कहा कि निकट भविष्य में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों तथा उन व्यक्तियों, जिनकी भूमि का फोरलेन के लिए अधिग्रहण किया जा रहा है, के लिए विशेष कार्यशालाओं का आयोजन किया जाना चाहिए। आरबीआई चंडीगढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक डा. देवी प्रसाद पांडा ने कार्यवाही का संचालन किया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल खाची, प्रधान सचिव यशवंत सिंह चोगल, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रोहित जम्वाल, सेबी के क्षेत्रीय निदेशक सुनील कदम, आदि अधिकारी मौजूद रहे।

The post लोगों को धोखाधड़ी से बचाएं appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a7%e0%a5%8b%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a7%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%8f/

No comments:

Post a Comment