खुशवंत सिंह लिट फेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत क्लासिकल व फ्यूजन संगीत के साथ हुई। कसौली क्लब में मणि शंकर अय्यर, शशि थरूर, नवजोत सिंह सिद्धू सरीखे नेताओं की मौजूदगी से फेस्ट का माहौल देश-दुनिया के ज्वलंत मुद्दों पर गर्माता नजर आया। वक्ताओं ने काफी प्रभावी ढंग से लोगों के बीच अपने विचार रखे। कुछ विवादित व अनसुलझे सवालों पर भी वक्ताओं ने खुलकर चर्चा की। टीवी एंकर करण थापर की किताब डिविल्स एडवोकेट भी फेस्ट में चर्चा का विषय बनी। पूर्व कांग्रेस सरकार में यूनियन मिनिस्टर रहे मणि शंकर अय्यर व प्रतिष्ठित टीवी एंकर करण थापर की राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा के बीच बीजेपी नेताओं द्वारा करण थापर के साथ इंटरव्यू को लेकर बायकॉट के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनकी समझ के पार है। वह फिर पत्रकारिता कर रहे हैं, इसमें बीजेपी विरोधी होने जैसी कोई बात नहीं, जैसा कि कुछ लोग कह रहे हैं। खुशवंत सिंह लिट फेस्ट के दूसरे सेशन में मार्गोट एंड अदर यूरोपियन विदेशिनिस, थारूरिसम्स ऑन हिंदूइस्म, बिलीव टू अचीव, वीमेन सोसिओ-रिलीजियस रिफॉम्र्स, इंडिया-पाकिस्तान ब्रेकिंग दि लोग्जम जैसे विषयों पर वक्ताओं ने अपने वक्तव्य पेश किए। जिस पर उपस्थित लोगों ने भी जमकर उनसे सवाल जवाब
The post लिट फेस्ट का दूसरा दिन…विवादित-अनसुलझे सवालों पर खुलकर हुई बहस। appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%9f-%e0%a4%ab%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b5/
Post a Comment