कजाकिस्तान के अस्ताना में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बोले नड्डा
बिलासपुर – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि सामाजिक और पर्यावरण संबंधी मानक हासिल करने में बहुक्षेत्रीय कार्रवाई महत्त्वपूर्ण है। हमने पोषण, पेयजल और स्वच्छता, शिक्षा, ग्रामीण और शहरी विकास विभागों जैसे क्षेत्रों के बीच साझा लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रचालनगत कार्य नीतियां विकसित की हैं। श्री नड्डा गुरुवार को अस्ताना कजाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल का भविष्य विषय पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भारत ने मातृत्त्व और शिशु स्वास्थ्य तथा संचारी रोगों की रोकथाम के क्षेत्र में काफी प्रगति की है। इसका श्रेय इन सेवाओं के लिए स्वास्थ्य प्रणालियों को सुदृढ़ बनाने पर निरंतर ध्यान देने और समुचित निवेश को जाता है। सरकार की वचनबद्धता दोहराते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत ने प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को पुरस्कृत करने और उनकी पहुंच बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया है। सरकार ने द्वितीयक देखभाल सेवाएं भी सुदृढ़ की हैं, जो मुख्य रूप से मां और नवजात शिशु के स्वास्थ्य पोषण, बाल स्वास्थ्य और संचारी रोगों से संबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के दो घटक हैं। पहला सार्वभौमिक प्राथमिक देखभाल के लिए 1,50,000 स्वास्थ्य, आरोग्य केंद्रों की स्थापना करना तथा दूसरा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना। आयुष्मान भारत कार्यक्रम अपनी आबादी के लगभग 40 प्रतिशत हिस्से के लिए द्वितीयक और तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं को पूरा करेगा। श्री नड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्रों में निदान सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
जांच रिपोर्ट ऑनलाइन
श्री नड्डा ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली के तहत ऑनलाइन पंजीकरण और समय प्राप्ति के लिए विभिन्न अस्पतालों को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा जांच रिपोर्ट और खून की उपलब्धता के विषय में जानकारी भी ऑनलाइन प्राप्त होगी।
The post प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवा पर ध्यान appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a5%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%96%e0%a4%ad%e0%a4%be/
No comments:
Post a Comment