Thursday, October 25, 2018

जहां टीजीटी नहीं, वहां एसएमसी शिक्षक

सरकार ने दिए संकेत, शिक्षा विभाग ने जिलों से मांगी रिपोर्ट

शिमला – हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में खाली पड़े टीजीटी के पदों पर अब एसएमसी की भर्ती की जाएगी। राज्य सरकार ने इस बारे में संकेत दे दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग को आदेश दिए हैं कि जिन पदों पर पिछले छह माह और एक साल से टीजीटी साइंस व मेडिकल के टीजीटी नहीं हैं, उन स्कूलों की रिपोर्ट भेजी जाए। इस बारे में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने भी जिला उपनिदेशकों को अधिसूचना जारी कर इस बारे में बता दिया है। वहीं कहा जा रहा है कि सरकार योजना बना रही है कि जरूरत पड़ने पर खाली टीजीटी पदों पर एसएमसी के माध्यम से ही भर्तियां की जाएं। हालांकि बता दें कि अभी एसएमसी शिक्षकों की भर्तियों को लेकर मामला पहले से ही कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट के आदेशानुसार जब तक एसएमसी का मसला सुलझ न जाए, सरकार एसएमसी की नई भर्तियां नहीं कर सकती। उधर, इस मामले पर शिक्षा विभाग ने साफ कहा है कि एसएमसी पालिसी में यह साफ कहा गया है कि जिन स्कूलों में एक साल या फिर छह माह से शिक्षकों के पद खाली हैं, वहां पर एसएमसी के माध्यम से ही शिक्षकों की विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी। बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के खाली पदों का ब्यौरा मांगने के बाद एसएमसी शिक्षकों में भी हड़कंप मच गया है। उन्हें चिंता सताने लगी है कि अगर सरकार दूसरी बार एसएमसी की भर्तियां शुरू करती है, तो इससे उनकी पालिसी बनाने का फैसला सरकार टाल भी सकती है।

The post जहां टीजीटी नहीं, वहां एसएमसी शिक्षक appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%9c%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%b5%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%8f%e0%a4%b8%e0%a4%8f/

No comments:

Post a Comment