भरमौर में ढांक से गिरी महिला

घास काटते वक्त पैर फिसलने से हादसा, मौके पर ही मौत

भरमौर —भरमौर उपमंडल की औराफाटी पंचायत में ढांक से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान कांता देवी पत्नी मनोहर लाल निवासी गांव कलोहर के तौर पर की गई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है। प्रशासन की ओर से मृतका के परिजनों को दस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। जानकारी के अनुसार कांता देवी रोजमर्रा की भांति रविवार सुबह पशुओं को चारा लाने के लिए जंगल में गई थी। इसी दौरान घास काटते वक्त अचानक कांता का पांव फिसलने के कारण वह अनियंत्रित होकर ढांक से नीचे लुढ़क गई। लोगों ने कांता को तुरंत ढांक से बाहर निकालकर भरमौर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा कांता की मौत को लेकर किसी तरह का शक जाहिर नहीं किया गया है, जिस पर पुलिस ने इस घटना को लेकर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने घटना की पुष्टि की है।

The post भरमौर में ढांक से गिरी महिला appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%ad%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a2%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%bf/

Post a Comment