छात्रा की अश्लील फोटो बना सोशल मीडिया पर की शेयर

 शिमला —राजधानी शिमला में एक छात्रा साइबर क्राइम की शिकार हुई है। प्रदेश विवि की एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो बनाकर शेयर और ब्लैकमेल का मामला दर्ज करवाया है। छात्रा की अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला पुलिस थाना बालूगंज के तहत दर्ज किया गया है। इसमें छात्रा का आरोप है कि उसे किसी अज्ञात व्हाट्सऐप नंबर से लगातार अश्लील फोटो भेजे जा रहे हैं। इसमें उसके फोटो को फोटोशॉप कर अश्लील रूप से पेश किया जा रहा है। छात्रा का आरोप है कि व्यक्ति उसे लगातार व्हाट्सऐप पर मैसेज कर ब्लैकमेल भी कर रहा है। छात्रा ने बताया कि विरोध करने पर आरोपी ने फोटोशॉप पर एडिट कर अश्लील तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर दी हैं। साइबर क्राइम की शिकार बनी छात्रा ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस ने छात्रा की शिकायत के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 354डी, 509 सहित आईटी एक्ट की धारा 67, 67ए में मामला दर्ज कर लिया है।

 

The post छात्रा की अश्लील फोटो बना सोशल मीडिया पर की शेयर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%85%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%b2-%e0%a4%ab%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a5%8b-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be/

Post a Comment