नेरवा के छात्रों ने खाई नशे से दूर रहने की कसम।

नेरवा — राजकीय महाविद्यालय नेरवा में चौपाल के उपमंडलाधिकारी मुकेश रेपस्वाल की अध्यक्षता में नशे पर एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी डा. अनुपमा एवं एसएचओ नेरवा कुलवंत कंवर सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। इस अवसर पर एसडीएम चौपाल मुकेश रेपस्वाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा समाज के लिए एक नासूरनुमा बीमारी बन चुकी है ! खास कर युवा पीढ़ी नशे के इस दलदल में तेजी से फंसती जा रही है। इसे जड़ से खत्म करने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे आना होगा। छात्रों व युवाओं को इसमें अपनी विशेष भूमिका निभानी होगी। डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा ने छात्रों को नशे से संबंधित एनडीपीएस कानून की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर छात्रों को नशे से दूर रहने व इस बुराई को समाप्त करने की शपथ भी दिलवाई गई।

 

 

The post नेरवा के छात्रों ने खाई नशे से दूर रहने की कसम। appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%a8%e0%a4%b6/

Post a Comment