Tuesday, October 23, 2018

संगड़ाह से गुजारिश…हेलमेट-सीट बेल्ट बिना न निकलें ड्राइवर।

संगड़ाह — संगड़ाह में पुलिस अधिकारियों और रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यों ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। स्थानीय डीएसपी अनिल धौल्टा, थाना प्रभारी विरोचन नेगी, व्यापार मंडल सचिव सीएस तोमर तथा रोड सेफ्टी क्लब के दर्जन भर सदस्यों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। मंगलवार को भी पुलिस कर्मियों ने चालकों को यातायात नियमों संबंधी पर्चे भी बांटे। डीएसपी अनिल धौल्टा ने बताया कि प्रदेश में प्रति वर्ष करीब 1300 लोग वाहन दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं तथा सात हजार से ज्यादा घायल होते हैं। एसडीपीओ संगड़ाह ने चालकों से हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने, ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने तथा नशों से दूर रहने की अपील की।

 

The post संगड़ाह से गुजारिश…हेलमेट-सीट बेल्ट बिना न निकलें ड्राइवर। appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%b9-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b6-%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%ae%e0%a5%87/

No comments:

Post a Comment