Thursday, October 25, 2018

आज कोई नहीं भरेगा उड़ान

बैजनाथ – पैराग्लाइडिंग की घाटी बिलिंग में 25 अक्तूबर को किसी भी तरह की उड़ान नहीं भरी जाएगी। जिलाधीश कांगड़ा संदीप कुमार ने यह रोक हर तरह की उड़ानों पर लगाई है। इस बारे साडा के चेयरमैन एसडीएम बैजनाथ विकास शुक्ला ने बताया कि पिछले कुछ दिन से शौकिया तौर पर पैराग्लाइडिंग करने वाले व 27 अक्तूबर से बिलिंग में होने जा रहे पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने से पहले प्रैक्टिस कर रहे हैं, आए दिन उनके साथ दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। जैसे सिंगापुर के पायलट की दुखद मौत हो गई। स्पेन के पायलट को छह दिन बाद लंबी जदोजहद के बाद निकाला गया। एक पायलट झटिंगरी में पेड़ पर फंस के घायल हो गया। इन्हीं घटित हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर प्रशासन ने गुरुवार को हर तरह की उड़ानों पर रोक लगा दी है। विकास शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को प्रशासन उन सभी पायलटों से बैठक करेगा। उनके सभी दस्तावेज चैक किए जाएंगे। उसके बाद सभी पायलटों को नई गाइडलाइन दी जाएगी, ताकि कोई भी पायलट उनकी अवहेलना न कर सके। उसके बाद ही सुनिश्चित किया जाएगा कि कब फ्लाइंग शुरू की जा सके।

The post आज कोई नहीं भरेगा उड़ान appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%86%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%88-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%ad%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%89%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%a8/

No comments:

Post a Comment