Wednesday, October 24, 2018

तीसा-कुल्लू में 3 किलो चरस पकड़ी

पंगोला नाला और मणिकर्ण में पुलिस ने तीन शातिर धरे

तीसा, कुल्लू – चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल/फील्ड यूनिट ने एक किलो चार सौ ग्राम चरस समेत दो तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल की है।   जानकारी के अनुसार स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल/फील्ड यूनिट की टीम तीसा से चंबा की ओर आ रही थी। इसी दौरान पंगोला नाला के पास सड़क किनारे खडे़ ज्ञास लाल वासी गांव देहग्रां और नरोत्तम सिंह वासी दौणा पुलिस टीम को देखकर घबराकर मौके से भागने का प्रयास किया। पुलिस को दोनों दबोच लिया।  शक के आधार पर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक किलो चार सौ ग्राम चरस बरामद की। आरोपियों के खिलाफ चरस तस्करी के आरोप में तीसा पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने चरस की खेप को भी सील कर दिया है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने खबर की पुष्टि की है। वहीं जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने चरस के साथ एक तस्कर को दबोच लिया है।  जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम रूटीन गश्त पर मणिकर्ण-बरशैणी सड़क पर थी। इसी दौरान बरशैणी की तरफ से एक व्यक्ति आया।   पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली और उसके कब्जे से एक किलो 800 ग्राम चरस बरामद की। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि चरस के साथ गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान पूर्ण निवासी नेपाल के रूप में हुई है। तस्कर ने यह चरस किससे खरीदी थी और आगे किसी बेचनी थी, पुलिसकी इसकी गहनता से जांच कर रही है।

The post तीसा-कुल्लू में 3 किलो चरस पकड़ी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-3-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8b-%e0%a4%9a%e0%a4%b0%e0%a4%b8-%e0%a4%aa/

No comments:

Post a Comment