सोलन में बैंक मैनेजर ने गला घोंटकर की हत्या, फिर बाथरूम में फेंकी
सोलन— सोलन में बैंक मैनेजर ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरोपी बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। सपरून चौकी के तहत हाउसिंग बोर्ड कालोनी में योगेश (33) निवासी मंझयार, गंबरपुल, सोलन ने सोनम (32) का गला घोंट कर हत्या कर दी। आरोपी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, शिमला की कुसुम्पटी स्थित ब्रांच में बतौर मैनेजर कार्यरत है। दोनों के एक पांच वर्षीय बेटा भी है। दोनों की लव मैरिज हुई थी, लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद दोनों में अनबन चल रही थी। पुलिस के अनुसार सोमवार को योगेश शिमला से सोलन आया था। सुबह के समय किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इस दौरान योगेश ने तहश में आकर सोनम की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर उसका शव बाथरूम में डाल दिया। सोनम का मंगलवार को ही जन्मदिन भी था। इसके बाद जब बेटा सो कर उठा, तो उसने बाथरूम में मां का शव देखा और चिल्लाने लगा। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए, लेकिन अंदर से दरवाजा बंद होने के कारण कोई भी असलियत नहीं जान सका। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब दरवाजा खुलवाया, तो अंदर का नजारा देखकर उनके रौंगटे खड़े हो गए। पुलिस ने सबसे पहले योगेश को मौके से गिरफ्तार किया।
पांच साल का मासूम बेटा
एसपी मधुसूदन शर्मा ने कहा कि वारदात का पता चलते ही पुलिस की टीम को मौके पर भेज दिया व स्वयं भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि योगेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पांच वर्षीय बच्चे को उसके दादा-दादी अपने साथ ले गए हैं। सोनम का मायका जबलपुर महाराष्ट्रा में है और कुछ ही माह पूर्व वह सोलन आई थी।
The post बर्थ-डे पर पत्नी को तोहफे में मौत appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/08/%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a5-%e0%a4%a1%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a4%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%ab%e0%a5%87-%e0%a4%ae/
Post a Comment