पेज एक के शेष

बंगाल के हाईवे पर पुलिस देगी चाय-पानी... येव्यवस्था 12-13 दिसंबर से शुरू की गई थी, जो अब तमाम हाईवे पर चालू है। चाय पिलाने के साथ ही पुलिस ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों पर पर भी नजर रखेगी।सेफ ड्राइविंग को बढ़ावा देने के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी लगातार कैम्पेन करती रही हैं। 2016 में प. बंगाल में कुल 13,580 सड़क हादसों में 6,544 लोगों की मौत हुई थी। 2015 में भी 13,208 सड़क हादसों में 6,234 जान गई थीं। इसके बाद से ही सड़क हादसे रोकने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं। चाय-पानी देने के व्यवस्था भी इसी का हिस्सा है। मिदनापुर पूर्व के एसपी आलोक राजोरिया कहते हैं- ‘रात में गाड़ी चलाते हुए झपकी आना सामान्य बात है। हम चाहते हैं कि संवेदनशील तरीके से एक जागरुकता अभियान चलाया जाए, जिससे ड्राइवर्स में सतर्कता बढ़े। रात में ड्राइवर रुककर मुंह धो सकेंगे, पानी और चाय पी सकेंगे। हमें यकीन है कि सड़क हादसे रोकने के लिए ये प्रयास कारगर साबित होंगे।’वहीं बांकुड़ा के एसपी सुखेंदु हीरा ने बताया कि इसके लिए पुलिस को अलग से कोई व्यवस्था करने की जरूरत नहीं पड़ी। चेकिंग पॉइंट पर जो पुलिसकर्मी...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews