काशापाट में 2.25 करोड़ की पेयजल योजना अधूरी

रामपुरखंड की दूर दराज काशापाट पंचायत के लिए 2.25 करोड़ की लागत से बनी पेयजल योजना आधी अधूरी में ही उद्घाटन कर दिया। ग्राम सुधार कमेटी काशापाट ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी भी जमीनी हकीकत में इसका योजना का काम कई चरणों में शेष रहता है। काशा गांव में कई ऐसे स्थान है जहां पर पानी की पाईप पूरी तरह से बिछाई नहीं गई है। सुधार कमेटी के सदस्य गोकल राम, अजय सानी, वीर चंद सानी, सोहन लाल बिष्ट, मनमोहन सिंह, राम र| सुधीर आदि ने जारी प्रेस ब्यान में कहा कि विभाग ने गांव के लिए जो पाईप लाईन बिछाई वह खुले में है और पाईप को दबाने के लिए खुदाई तक नहीं की गई है। इतना नहीं कहीं पर तो रबड़ के सॉकट लगाए हैं और जो मैंन लाईन हाजी खड्ड से लाई गई है, उसमें भी सही तरीके से काम नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि टैंक में लगे फिल्टर काम नहीं कर रहे हैं, जिस कारण बरसात में लोगों को मटमैला पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पानी को मुख्य स्रोत से नहीं लाया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार को अंधेरे में रख कर पेयजल योजना का उद्घाटन करवाया गया। उन्होंने मांग...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews