
ठियोग | ठियोगक्षेत्र में पिछले तीन चार दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण ग्रामीण सड़कों की हालत एक बार फिर से खस्ता हो गई है। सड़कों पर कीचड़ और जगह जगह भूस्खलन के कारण ग्रामीण इलाकों से सेब सब्जियों को मंडियों तक पहुंचाने में किसानों बागवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धार कंदरू, केलवी, शरमला, घूंड, देवरीघाट आदि पंचायतों की छोटी ग्रामीण सड़कों पर यातायात लगातार बाधित हो रहा है। गढाहकुफरी से ठियोग आने वाली बसें भी शनिवार को ठियोग नहीं पहुंच सकीं। सड़क पर भूस्खलन के कारण इस सड़क पर यातायात सुचारू नहीं है। उधर एनएच पर नालियां बनाने का काम जारी है। इस कारण नालियों में बजरी रेत के ढेरों के कारण पानी निकासी नहीं हो रही है और सड़क का पानी नीचे बने घरों खेतों में घुस रहा है। लोगों ने विभाग से पानी की निकासी के लिए नालियों की सफाई की मांग की है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment