Sunday, September 3, 2017

कल से पोटैटो मैदान शालीबाजार से हटेंगे तहबाजारी

ठियोग | ठियोगउत्सव से नगर के पोटैटो मैदान में जमे तहबाजारियों को नगर परिषद ने सोमवार तक हटने के निर्देश दिए हैं। नप अध्यक्षा शांता शर्मा ने बताया कि पोटैटो मैदान ,शालीबाजार, सब्जी मंडी के आसपास नप ने जितने भी स्टॉल दिए थे उन सभी को सोमवार तक हटा दिया जाएगा। उन्होंने इन सभी दुकानदारों से तय तिथि तक अपने स्टॉल हटाने को कहा गया है। नप ने 17 अगस्त से ये प्लॉट आबंटित किए थे और इसकी अवधि अब समाप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि तय समयसीमा के बाद किसी को भी अनुमति नहीं दी जाएगी। नप अध्यक्षा ने बताया कि इस साल उत्सव के दौरान तहबाजारी से नप को कुल मिलाकर साढ़े 35 लाख की जो आय हुई है। जीएसटी काटकर जो राशि बचेगी वह सारा पैसा नप में विभिन्न विकास के कामों पर खर्च किया जाएगा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment