ऊना/शिमला — नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से शिमला के श्यामलाघाट सीमेंट संस्थान में चल रही नवनियुक्त राष्ट्रीय स्वयंसेवियों की इंडक्शन ट्रेनिंग संपन्न हो गई। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन भारत सरकार के उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि विभाग के राज्य निदेशक जेएस कून्नर व जिला समन्वयक मुकुल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। मुख्यातिथि ने प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे सभी स्वयंसेवियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इंडक्शन ट्रेनिंग के प्रभारी एवं जिला युवा समन्वयक प्रभात कुमार तथा युवा स्वयंसेवियों ने मुख्यातिथि को शाल-टोपी व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। दिनेश प्रताप ने राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवियों से अपने जीवन का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि जीवन में निरंतर आगे बढ़ना ही असली जिंदगी है और आगे बढ़ने के लिए हमेशा हमारे पास एक लक्ष्य होना चाहिए। जीवन में पहले अपना एक गोल सेट करें, फिर उसे हासिल करने के लिए साधन जुटाएं और पूरी शक्ति से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील हो जाएं। उन्होंने कहा कि युवा स्वयंसेवी राष्ट्र की मुख्यधारा है जो युवाओं को संगठित करके उनका विकास करेंगे। इसलिए स्वयंसेवियों का लक्ष्य केवल युवाओं का विकास एवं एक अच्छे राष्ट्र व समाज का निर्माण होना चाहिए। निदेश प्रताप ने कहा कि एक सकारात्मक सोच के साथ फील्ड में डट जाएं और समाज में फैल रही कुरीतियों को समाप्त करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोग भगवान को पाने के लिए इधर-उधर भटकते हैं, जबकि सबसे बड़े भगवान तो घर में ही माता-पिता हैं। इसलिए हमें मंदिर-मस्जिदों में भटकने के बजाय माता-पिता को वंदन करना चाहिए। रोजाना सुबह उठकर मां के चरणस्पृश करने चाहिए। ट्रेनिंग प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि इस 15 दिवसीय प्रशिक्षण में विभिन्न विभागों से संबंधित रिसोर्स पर्सन ने स्वयंसेवियों को भिन्न-भिन्न विषयों पर टिप्स दिए और फील्ड में कैसे काम करना है, फील्ड में कार्य के दौरान सामने आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे करना है, के बारे में बताया। इस अवसर पर रूपिंद्र सिंह, मनदीप, अविनाश, शाहनबाज, कामिनी, अंजु, रेणु, रेणुका चौहान, आसमां, उपासना, वनीता, हरीश, पूर्णदेव, जगदीप आदि उपस्थित थे।
^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal
Post a Comment