Friday, September 8, 2017

लैफरॉय हाउस ने जीती स्पोर्ट्स ट्राफी

शिमला — ऑकलैंड हाउस स्कूल के माध्यमिक वर्ग ने अपना वार्षिक खेलकूद दिवस गुरुवार को मनाया। इस कार्यक्रम में ऑकलैंड हाउस स्कूल से सेवानिवृत्त अध्यापिका कुसुम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल की निदेशिक प्रधानाचार्या सुनीता जॉन तथा ऑकलैंड हाउस स्कूल फॉर ब्वॉयज के प्रधानाचार्य माइकल जॉन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चारों सदनों के मार्च पास्ट से हुआ। लेजियम की प्रस्तुति द्वारा कक्षा चौथी की छात्राओं ने दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं तीसरी कक्षा के योगाभ्यास को देखकर सभी दर्शक हैरान रह गए। पांचवी एवं छठी की छात्राओं ने रंग-बिरंगे दुपट्टों व रिब्बन से बनाई विभिन्न आकृतियों ने समां बांध दिया। छात्राओं द्वारा जिम्नास्टिक, कराटे एवं स्केटिंग का भी बेहतर प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए दौड़ प्रतियोगिताएं आरंभ की गइर्ं। इस कार्यक्रम में मार्चिंग कप लैफराय, फ्रेंच और मैथ्यू ने जीता। वहीं, प्रोफिशियंशी कप पर फ्रेंच और डॉयरेट हाउस ने विजय प्राप्त की। स्पोर्ट्स शील्ड पर लैफरॉय हाउस ने कब्जा किया। सर्वश्रेष्ठ जिम्नास्ट का पुरस्कार छठी कक्षा की शैव्या गुलेरिया ने प्राप्त किया। वही कराटे में अनीशा सिंग्टा प्रथम, अराध्या सेठी द्वितीय और शरण्या सूद तृतीय स्थान पर रही।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment