हिमाचल से विभिन्न मण्डियों को भेजी गई 1,15,47,151 सेब की पेटियां

बागवानी विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि वर्तमान सेब सीज़न के दौरान राज्य के विभिन्न भागों से अभी कुल 1,15,47,151 सेब की पेटियां देश की विभिन्न मण्डियों में भेजी जा चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि अभी तक एचपीएमसी तथा हिमफैड द्वारा कुल 271 सेब एकत्रण केन्द्रों के माध्यम से मण्डी मध्यस्थता योजना के अन्तर्गत कुल 11,629 मीट्रिक टन सेब की खरीद की गई है।
प्रवक्ता ने कहा कि सेब के विपणन का कार्य सुचारू ढंग से जारी है और राज्य के किसी भी भाग में ट्रकों की कोई कमी नहीं है।

Post a Comment