जनोटी हाई स्कूल का साहिल अंडर-14 जिला खेलों में अव्वल एथलीट बना

ठियोग | ठियोगखंड के हाई स्कूल जनोटी के छात्र साहिल वर्मा को नेरवा में आयोजित जिला स्तरीय अंडर-14 स्कूली खेलों में प्रतियोगिता का श्रेष्ठ खिलाड़ी होने का गौरव हासिल किया है। साहिल ने इन खेलों में ठियोग खंड का प्रतिनिधित्व करते हुए डिस्कस थ्रो में प्रथम, हाई जंप और 400 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा इस स्कूल के छात्र अमित योग में और छात्रा श्रेया का चयन राज्य स्तरीय स्कूली खेलों के लिए हुआ है। मुख्याध्यापक ज्ञान भोटका अन्य अध्यापकों ने इन छात्र छात्राओं को बधाई दी है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment