उचित मूल्य की नई दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रि‍त

शिमला | जिलानियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पुरुषोत्तम सिंह ने बताया है कि देवनगर नजदीक टीसीपी कसुम्पटी शिमला शहर, संजौली, बजाथल ग्राम पंचायत वासूवा चौपाल, तलाई ग्राम पंचायत बासा ठियोग, न्यू शाली बाजार ठियोग, चलौंठी संजौली, ग्राम पंचायत कोट, रामपुर के ग्राम पंचायत दत्तनगर के नीरसू और तहसील कुमारसैन के ग्राम पंचायत कुमारसैन के कुमारसैन के लिए नई उचित मूल्य की दुकानों के आबंटन के लिए 7 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। अधिक जानकारी के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग के दूरभाष संख्या 01777-2657022 पर संपर्क किया जा सकता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment