
शिमला | भाषाएवं संस्कृति विभाग के निदेशक राकेश कुमार कोरला ने बताया कि 2017 में नई पहल करते हुए विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों की पूरी सांस्कृतिक झलक लोगों को दिखाने का बीड़ा उठाया है। इसमें इन जिलों के लोकनृत्य, लोक संस्कृति, रीति रिवाज, खान-पान और वेशभूषा को दर्शाने का प्रयास किया जा रहा है। मई महीने में जिला मंडी की सांस्कृतिक झलक दर्शाई गई। इसी कड़ी में भाषा एवं संस्कृति विभाग, हिमाचल प्रदेश, जिला प्रशासन किन्नौर, पर्यटन एवं नागरिक उड्ड्यन विभाग, महिला एवं बाल विकास, निदेशालय तथा सूचना एवं जन संपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 28 जून से 1 जुलाई तक गेयटी थियेटर और रिज शिमला में ‘किन्नौर की सांस्कृतिक झलक’, से संबंधित चार दिवसीय उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस उत्सव में लोक नृत्य, हिरन नृत्य, छम नृत्य के अतिरिक्त काष्ठ कला, शिल्प कला, चित्रकला तथा थंका पेंटिग प्रमुख रूप से दर्शाया जाएगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar
Post a Comment