
शिमला. हाईकोर्ट ने प्रदेश कांग्स अध्यक्ष सुखविद्रं सिंह सुक्खू की ओर से दायर मानहानि मामले में हमीरपुर जिले के नादौन की भदरोल पंचायत के निशु ठाकुर व ईशा ठाकुर सहित पांच लोगों को नोटिस जारी किया है। आगे 50 लाख रुपए की मानहानि का दावा... सुखविद्रं सिंह ने याचिका में आरोप लगाया है कि प्रतिवादी भाई-बहनों ने उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि को दागदार करने की कोशिश की। प्रतिवादियों निशु ठाकुर व ईशा ठाकुर ने 19 सितंबर 2016 को पत्रकार वार्ता बुलाकर आरोप लगाए थे कि सुखविद्रं सिंह की जमीन पर अवैध खनन हो रहा है। उन्होंने गरै कानूनी तरीके से जमीन खरीद रखी है। प्रतिवादियों का आरोप है कि सुक्खू व स्टोन क्रशर मालिक की मिलीभगत से अवैध खनन हो रहा है। अवैध जरिया जमीन को जिस तरीके से खरीदा गया है उसका नियमों के तहत व्यापारिक फायदे के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता। सुक्खू ने याचिका में कहा है कि प्रतिवादी की ओर से लगाए गए आरोप झूठे हैं। उनके अनुसार प्रतिवादी इस बात से भली भांति अवगत थे कि आरोप निराधार हैं फिर भी उनकी छवि को दागदार करने के लिए उन्होंने...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment