
सोलन | श्रीगुरु सिंह सभा द्वारा सात मई को नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत गुरुद्वारा साहिब कसौली से श्री गुरुद्वारा साहिब सपरून तक नगर कीर्तन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सभा के सदस्यों ने बताया कि नगर कीर्तन का शुभारंभ कसौली गुरुद्वारा से किया जाएगा। इसके पश्चात यह श्री गुरुद्वारा साहिब गढ़खल, सनावर गांव, पिनियन चौक धर्मपुर, गुरुद्वारा साहिब डगशाई, कुमारहट्टी, देउंघाट गुरुद्वारा साहिब सपरून तक होगा। सायं छह बजे रागी जत्थों द्वारा कीर्तन किया जाएगा तथा सात बजे गुरु के लंगर का आयोजन किया जाएगा।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment