Tuesday, May 2, 2017

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद कल्याण संघ का स्थापना दिवस 5 को

सोलन | हिमाचलप्रदेश राज्य विद्युत परिषद कल्याण संघ की राज्य एवं जिला कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक प्रदेशाध्यक्ष बीके सूद की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर राज्य महामंत्री पीएल गुप्ता भी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक के दौरान 5 मई को संघ के स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। संघ के महासचिव लक्ष्मी रमन शर्मा ने बताया कि इस दौरान संघ द्वारा सोवनियर भी जारी की जाएगी। साथ ही प्रदेश सभी जिला के डेलीगेट राज्य केंद्रीय कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे। उन्होंने सदस्यों से कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया। स्थापना दिवस कार्यक्रम होटल पैरागोन सोलन में होगा।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment