
कंडाघाटउपमंडल की तुंदल पंचायत के रूड़ा गांव में रामलोक के संचालक बाबा अमरदेव के खिलाफ अब एबीवीपी ने भी मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को प्रेस बयान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सचिव चेतन गुलेरिया ने कहा कि बाबा साधुपुल के समीप रूड़ा गांव में जिस तरह से सरकारी भूमि में कब्जा करके वहां के स्थानीय लोगों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, इसका एबीवीपी विरोध करती है। एबीवीपी ने जिला प्रशासन से मांग की कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि बाबा के खिलाफ पहले भी कई मामले सामने आए हैं, फिर भी जिला प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। गुलेरिया ने कहा कि बाबा के पास तेंदुए की खाल पकड़ी गई थी, लेकिन बाबा ने ये कहकर बात टाल दी कि तेंदुए की खाल उनके किसी अनुयायी ने उन्हें दी है, लेकिन एबीवीपी जानना चाहती है कि फॉरेस्ट विभाग ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। एबीवीपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि बाबा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और कुछ कथित पाखंडी लोग उन्हें संरक्षण दे रहे हैं और मामले को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। यदि सरकार ने बाबा के...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment