किन्नौर में अवैध खनन जोरो पर, बेरोक टोक रात के अंधेर में कर रहे खनन

कमान अधिकारी ने एनसीसी कैडेट्स को दिए ड्रील के टिप्स रामपुर कॉलेज में एसीसी के वार्षिक शिविर में फायरिंग के गुर लेते हुए कैडेट्स। रामपुर बुशहर | पीजीकॉलेज रामपुर में एसीसी के वार्षिक शिविर में सोमवार को ड्रील के बारे में टिप्स दिए एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल एसके शर्मा ने बताया कि तीसरे दिन रोहड़ू, रामपुर, बड़ागांव, सरस्वती नगर और कुमारसैन के विद्यालयों से आए कैडेट्स ने ड्रील के बारे में जानकारी ली शिविर में आरके शर्मा की अध्यक्षता में ‘स्वच्छ भारत’ पर चित्रकला और वर्तनी लेखन प्रतियोगिताएं भी करवाईं। रिकांगपिओ | नदीतटों पर अवैध खनन पर प्रतिबंध के बाद भी किन्नौर में कुछ लोग नियमों को दत्ता बता कर चांदी कूट रहे हैं। हैरानी तो यह है कि इस कार्य में वे लोग ज्यादा है, जो सरकारी कार्य के नाम पर अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। बताया जाता है कि बीते काफी समय से कुछ लोग करछम, जंगी,चोलिंग आदि क्षेत्रों में रात के अंधेरे में मशीनरियों के माध्यम से अवैध खनन में लगे हुए हंै। हैरानी की बात तो यह है कि यदि कोई जरूरतमंद ग्रामीण अपने निजी कार्य के लिए नदी तटों से...
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews