
मंजूरी मिली तो नहीं रहेगा पेयजल संकट और सीवर की बू सिटीरिपोर्टर | शिमला प्रदेशके पांच शहरों में पेयजल एवं सीवरेज व्यवस्था सुधारने के लिए आईपीएच विभाग ने योजना तैयार की है। करीब 550 करोड़ रुपए की योजना को फ्रांस सरकार की मदद से अमलीजामा पहनाया जाएगा। आईपीएच विभाग ने योजना की डीपीआर तैयार कर मंजूरी के लिए फ्रांस सरकार को भेज दी है। आईपीएच ने प्रदेश के जिन शहरों में पेयजल एवं सीवरेज व्यवस्था को सुधारने के लिए योजना भेजी है, उनमें मनाली, पालमपुर, बिलासपुर, परवाणू और नाहन शहर शामिल हैं। योजना के मुताबिक मनाली और पालमपुर में पेयजल आपूर्ति एवं डिस्ट्रीब्यूशन को मजबूत किया जाएगा बिलासपुर, परवाणू और नाहन में सीवरेज में सुधार किया जाएगा। मनाली, पालमपुर में पानी की स्कीमों की हालत खराब है, ऐसे में लोगों को दिक्कतें पेश रही हैं। पेयजल संकट से लोगों को बाहर निकलने के मकसद से आईपीएच विभाग ने व्यवस्था में व्यापक सुधार करने की योजना बनाई है। इसी तरह बिलासपुर, परवाणू और नाहन में सीवरेज नेटवर्क खराब है। सीवरेज लीकेज की समस्या निरंतर बढ़ रही है। सीवरेज की गंदगी...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment