Monday, May 1, 2017

शॉट फिल्म ‘पापा’ में बताया पिता के होने का दर्द

गेयटीमें ‘पापा’ शॉट फिल्म को दिखाया गया। इस फिल्म के माध्यम से पिता के होने से आने वाली परेशानियों और बच्चों को मां-पापा की जरूरत के बारे में बताया गया है। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ चौहान ने बताया कि फिल्म में विकलांग मां अपने बेटे के साथ छोटे से घर में रही है। पिता के होने के कारण छोटी सी आयु में बेटे के कंधे पर जिम्मेदारियों का बोझ पड़ जाता है। विकलांग मां की दवाइयों के लिए भी पैसे नहीं होते। मां-बेटे दोनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि फिल्म में मां-बेटे के प्यार को बताया गया है। किस तरह से अकेली मां विकलांग होने के बावजूद भी बेटे को संभालती है, उसे काम करने के लिए प्रोत्साहित करती है। इसके अलावा पिता के साथ हाेने से परिवार के अकेलेपन और कठिनाइयों के बारे में बताने की कोशिश की गई है। सिद्धार्थ ने बताया कि इस फिल्म देखने के लिए आम लाेगों और 18 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है। ये रहे मुख्य कलाकार फिल्ममें मोहित परमार, नंदिता और सुषमा कौल मुख्य कलाकार हैं। निर्देशक ने बताया कि पापा शॉर्ट फिल्म...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment