
बिलासपुर| अंतरराष्ट्रीयमजदूर दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को बिलासपुर शहर की तिब्बती मार्केट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तिब्बती मार्केट यूनियन के अध्यक्ष रामलाल शर्मा की अध्यक्षता में एटक के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में शिकागो के शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इसके साथ ही मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में एकजुटता से आवाज उठाने का आह्वान भी किया गया। तिब्बती मार्केट यूनियन के कानूनी सलाहकार प्रवेश चंदेल ने कहा कि 1 मई को मजदूर दिवस शिकागो के उन शहीदों की शहादत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिन्होंने मजदूरों को शोषण से बचाने और उनके काम के घंटे कम करवाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। अभी भी शोषण खत्म करने के लिए मजदूरों का एकजुट होना बेहद जरूरी है। छुंबाराम, कश्मीर सिंह, अमर सिंह, देवीराम, जावेद खान, अरुण गौतम, बृजमोहन, मजीद, मोनिका, संध्या, सोमा, विजयलक्ष्मी, कमली देवी, हेमराज, सुभाष, रामलाल, जगतपाल प्यार सिंह आदि भी मौजूद थे। वहीं, कुल्लू में भी अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य पर उपमंडलीय...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment