
कुल्लू| पीपलजातर मेले के उपलक्ष्य पर भारत विकास संगम द्वारा तीन दिवसीय अंडर-19 बास्केटबॉल प्रतियोगिता का ढालपुर में आयोजन किया गया। जिसके समापन समारोह में नेउली वॉर्ड से पंचायत समिति सदस्य रेणुका डोगरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सभी सदस्यों, भारत विकास संगम कुल्लू के सदस्यों प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया। बास्केटबॉल एसोसिएशन जिला कुल्लू के अध्यक्ष पंकज कुमार ने टोपी पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर मुख्यातिथि को सम्मानित किया। बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में जिला कुल्लू के बंजार, कुल्लू, भुंतर, मनाली, पतलीकूहल, भुट्टी आदि स्थानों से लगभग 25 टीमों ने भाग लिया। अंडर-19 वर्ग के फाइनल मैच में कटराई और मनाली की टीम आमने सामने थी जिसमें कटराई की टीम ने बाजी मारी और फाइनल की ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया। दूसरा फाइनल लड़कियों की टीम कटराई और रुद्रा गर्ल्स कुल्लू के बीच हुआ जिसमे कटराई की टीम ने बाजी मारी। रेणुका डोगरा ने खिलाड़ियों को...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment