एसएस चंदेल ने सौर ऊर्जा के प्रयोग पर डाला प्रकाश

दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन के दौरान मौजूद वक्ता। एजुकेशन रिपोर्टर | शिमला एपीजीविवि के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और स्कूल ऑफ प्लानिंग और आर्किटेक्चर की ओर से बदलते रूझान, भविष्य की चुनौतियों और विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवाचार पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन सोमवार को हुआ। सम्मेलन का शुभारंभ प्रति कुलाधिपति डाॅ. अश्विनी कुमार और कुलपति डाॅ. अशोक राघव ने किया। सम्मेलन में एचपीयू के प्रोफेसर पीके अाहलूवालिया और प्रो. एसएस चंदेल, ऊर्जा और पर्यावरण के वैज्ञानिक बताैर मुख्यतिथि उपस्थित रहे। सम्मेलन के पहले दिन प्रोफेसर अाहलुवालिया ने जैफिन के बारे में और जैव सेंसर, नैनो इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और अद्‌भुत यांत्रिक शक्ति के साथ प्राकृतिक में इसके आवेदन के बारे में बात की। इस दौरान प्रो. एसएस चंदेल ने सौर ऊर्जा के इस्तेमाल पर प्रकाश डाला पहले दिन विवि के कुलपति डॉ.अशोक कुमार राघव ने भारत में शोध के वर्तमान परिदृश्य का प्रतिनिधित्व किया। अगले दिन डॉ. श्याम चंद ने मेसोस्कोपिक सिस्टम और...
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews