Monday, May 1, 2017

इंटर स्कूल क्रिकेट में पाइनग्रोव स्कूल विजयी

पाइनग्रोवस्कूल धर्मपुर में अंतर्विद्यालयी लड़कों की क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर मेजबान स्कूल ने कब्जा किया। फाइनल में उसने मेयो कॉलेज अजमेर को हराया। मेयो कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। पाइनग्रोव के अनमोल सिंह ने सर्वाधिक नाबाद 43 और स्पर्श ने 29 रन का योगदान दिया। पाइनग्रोव ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। कुंदर ने तीन, उदय ने दो और दुष्यंत रघुराज ने एक-एक विकेट चटकाया। लक्ष्य का पीछा करने निकली मेयो कॉलेज अजमेर की शुरूआत अच्छी नहीं रही। सक्षम ने स्टीक गेंदबाजी करते हुए पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज को पैवेलियन की राह दिखा दी। मेयो का स्कोर 18 रन ही पहुंचा था कि सक्षम ने दूसरी विकेट का पतन कर दिया। दो विकेट जल्द गिर जाने के बाद मेयो कॉलेज ने संभल कर खेलना शुरू किया कि तभी अतुल ने एक और खिलाड़ी को आउट कर दिया। मैच के अंतिम ओवर में मेयो कॉलेज के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन पहुंचाया, लेकिन मैच जीतने में असमर्थ रहे। मेजबान पाइनग्रोव के समक्ष अतुल को दो-दो विकेट, जबकि स्पर्श को एक...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment