जेबीटी की पोस्ट के लिए अब बाहरी जिलों के पात्र किसी भी जिले में अप्लाई कर सकेंगे

हमीरपुर. शिक्षा विभाग में जेबीटी की पोस्ट के लिए अब बाहरी जिलों के पात्र किसी भी जिले में अप्लाई कर सकेंगे। सीधी  भर्ती के तहत इसी आधार पर पदों को भरने का काम शुरू हो गया है। हमीरपुर में 23 पदों को भरने के लिए विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसके लिए अभ्यार्थियों को राज्य भर के रोजगार कार्यालयों में नाम दर्ज कराना जरूरी होगा। तभी वह इन पदों के लिए अप्लाई कर सकेंगे।   -एलिमेंटरी एजूकेशन हमीरपुर उपनिदेशक, उपआर कटोच के मुताबिक ब्लाॅक बाइज इन पदों के लिए बाहरी जिले के अभ्यार्थी 12 मई तक आवेदन कर सकेंगे।   -जिले के पांचों रोजगार कार्यालयों में 9 मई से इंटरव्यू और काउंसिलिंग की प्रकिया भी इसी  माह से शुरू हो जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों का टैट पास हाेना जरूरी है।     -रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत जेबीटी के 23 पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। अनुबंध आधार पर भरे जाने वाले सीधी भर्ती के इन पदों के लिए विभाग रोजगार कार्यालयों से भी पंजीकृत का ब्योरा एकत्र करेगा। जो पद भरे जाएंगे।उसके तहत यूआर के लिए 13, यूआर- आईआरडीपी के 2,  यूआर सीएफएफ के 1, एससी के 3...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

Post a Comment