Monday, May 1, 2017

अग्निशमन विभाग को मिलेंगे दस और वाटर टेंडर

हिमाचलमें बढ़ती आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग ने कमर कस ली है। अग्निशमन विभाग को अब दस नए वाटर टेंडर और मिलेंगे। इससे प्रदेश भर में जहां वाटर टेंडर की कमी चल रही है, वहां इन वाटर वाहनों के शामिल होने से कमी पूरी होगी। यह दस बड़े वाहन उपकरणों सहित विभिन्न दमकल चौकियों में आवश्यकतानुसार दिए जाएंगे। येहै खासियत : इसवाटर टेंडर में 4500 लीटर पानी की केपेस्टी है। इससे भवनों और जंगलों की आग को बुझाने में आसानी होगी। इसके अतिरिक्त वाहनों में उपकरण भी स्थापित किए गए हैं, जिनके प्रयोग से तरल पदार्थों की आग जैसे तेल, पेट्रोल, डीजल आदि की आग को भी बुझाया जा सकता है। इससेपहले दिए जा चुके है आठ मिनी वाटर टेंडर बाजारकी तंग सड़कों, पहाड़ी उबड़ -खाबड़ छोटे रास्तों पर जहां पर दमकल विभाग की बड़ी गाड़ियां नहीं पहुंचती थीं, वहां अग्निशमन विभाग की ओर से 8 नई मिनी वाटर टेंडर इससे पहले दिए गए हंै। इसमें गांवों शहरों में तंग रास्तों में भी यह मिनि वाटर टेंडर गाड़ियां अग्निशमन केंद्रों चौकियों को मिलने से फायदा हुआ है। इसमें शिमला को 2 मिनी वाटर टेंडर मिले है। इससे...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment