स्टूडेंट्स की साल भर की मेहनत लाई रंग

नालागढ़के पीरस्थान स्थित दून वैली पब्लिक स्कूल का जमा दो कक्षा का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। सीबीएससी द्वारा घोषित जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणाम में दून वैली स्कूल के विद्यार्थियों ने शतप्रतिशत परिणाम के साथ एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा। विज्ञान संकाय में विजयता कुमारी ने सर्वाधिक 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके साथ ही जी. कारतीश्वर ने 93.40 प्रतिशत, युगांश जैन ने 93 प्रतिशत, स्वाति शर्मा ने 92.40 प्रतिशत तथा गुरजीत सिंह ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कॉमर्स ग्रुप में कशिश अग्रवाल ने सर्वाधिक 93 प्रतिशत अंक लिए तथा पारस हरियान ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। आर्ट्स ग्रुप में अक्षत अग्रवाल ने सर्वाधिक 87.40 फीसदी अंक प्राप्त किए। स्कूल के चेयरमैन राजीव शर्मा प्रिंसिपल पीएन अशोक ने बताया कि विभिन्न विषयों में अपनी क्षमता दिखाते हुए विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लिश में विजेता कुमारी, गुरप्रीत कौर और कशिश अग्रवाल ने सर्वाधिक 95 प्रतिशत, फिजिक्स में स्वाति शर्मा ने 97 प्रतिशत, केमिस्ट्री में जी. करतीश्वर ने 95 प्रतिशत, फिजि़कल एजुकेशन में...
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews