Monday, May 1, 2017

अंजना मिस-विक्रांत मिस्टर फेयरवेल

रामपुर बुशहर – सर्वपल्ली बीएड-एमएड संस्थान नोगली बालना के प्रांगण में अंतिम वर्ष के प्रशिक्षुओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सर्वपल्ली शिक्षण संस्थान के सचिव सत्येंद्र शर्मा बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। सत्येंद्र शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। विदाई समारोह में संस्थान के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने किन्नौरी, पहाड़ी, फिल्मी और पंजाबी गानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिसे सभागार में उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं और अन्य लोगों ने खूब सराहा। इसके बाद कार्यक्रम में मिस्टर और मिस फेयरवेल का चुनाव किया गया। इसमें विक्रांत को मिस्टर फेयरवेल चुना गया, जबकि अंजना को मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया। संस्थान के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने सभी प्रशिक्षुओं को उनके सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विदाई समारोह के अंत में संस्थान के प्रधानाचार्य नवीन कुमार मोक्टा ने प्रशिक्षुओं को अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर संस्थान के प्राध्यापक राकेश, मनोज, सुजीता, मीनाक्षी, वीनाक्षी और कर्मचारी वर्ग से जेएल चौहान और दीपक मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment