मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को मिली जमानत, एक घंटे तक हुई बहस

 शिमला/नई दिल्ली. आयसे ज्यादा संपत्ति मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को सोमवार को दिल्ली की विशेष अदालत से जमानत मिल गई। सीएम वीरभद्र सिंह सहित अन्य सभी ने सीबीआई की चार्जशीट पर कोर्ट की आेर से संज्ञान लेने के बाद सभी को नोटिस जारी किया है। इमसें सीएम वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह सहित नौ लोगों ने जमानत याचिका दायर की थी।  - सोमवार को इस मामले में सुनवाई के दौरान सुबह सीबीआई ने जमानत का विरोध किया। इसके साथ ही आरोप लगाया कि सीएम पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। इस मामले में दिल्ली कि विशेष अदालत में सभी आरोपियों को दोपहर बाद एक-एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली है। - सीएम वीरभद्र सिंह को अपना पासपोर्ट कोर्ट में जमा करवाना होगा। सीएम कोर्ट की अनुमति के बगैर देश छोड़कर नहीं जा सकते। अब इस मामले की अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी। इससे पहले कोर्ट ने सीबीआई की तरफ से जवाब मिलने पर अपना फैसला दोपहर बाद तक सुरक्षित रख लिया था। - मामले की सुनवाई पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष सीबीआई अदालत में हुई। इस मामले में सोमवार को सुबह कोर्ट...
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews