वीरभद्र सिंह हिमाचल में कम, कोर्ट में अधिक समय बिता रहे : अनुराग

शिमला. ओलिंपिक आयोजनों के लिए संघ ने तीन जगहों का चयन किया है। इसमें डिग्री कॅालेज हमीरपुर, लड़कों का वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और एनआईटी हमीरपुर शामिल है। संघ 23 जून को ओलंपिक डे मनाएगा। - इस अवसर पर ओलंपिक रन का आयोजन किया जाएगा। ओलिंपिक टार्च रन शिमला से हमीरपुर तक आयोजित की जाएगी। इसमें हर जिला मुख्यालय के छात्र ओलंपिक टार्च को रिसीव करेंगे। इस आयोजन में 50 हजार बच्चों के भाग लेने की उम्मीद जताई गई है। - इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पूर्व ओलंपिक और दूसरे अन्य खिलाड़ियों को भी बुलाया जाएगा। इसमें अभिनव बिंद्रा, सुशील कुमार, और ग्रेट खली शामिल है। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस आयोजन को वह ऐतिहासिक बनाएंगे। खेलों के बाद वह खेल से जुडे कई बड़ी घोषणाएं करेंगे।    भाजपा स्टेडियम बनाने में तो सरकार तोड़ने- तालाबंदी में दे रही जोर  - सांसदने कहा कि भाजपा प्रदेश में स्टेडियम बनाने में जोर दे रही है, वहीं सरकार उनको तोड़ने और तालाबंदी में जोर दे रही है। मुख्यमंत्री ने 2005 में धर्मशाला से भी बड़ा स्टेडियम शिमला में बनाने की बात कही थी। - स्टेडियम...
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews