Monday, May 1, 2017

हाई-वोल्टेज से घरों मे इलेक्ट्रानिक सामान जला

शिमला| शिमलाके साथ लगते नाभा क्षेत्र में रविवार को दिन के समय अचानक से हाई-वोल्टेज के कारण लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। इससे लोगों के घरो में रखा इलेक्ट्रानिक सामान जल गए है। हाई- वोल्टेज से लोगों के फ्रिज और टीवी को नुकसान पहुंचा है। नाभा में ब्लाक टाइम तीन के सभी घरों में अचानक ज्यादा वॉल्टेज आने के कारण टीवी और फ्रिज जल गए। हाई वोल्टेज की यह घटना दोपहर डेढ़ से पौने दो बजे के बीच घटी है। हाई वोल्टेज की इस घटना से लोगों को बहुत नुकसान झेलना पड़ा है।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment