लोकनृत्य के साथ नाट्य मंडलों ने किया कई नाटकों का मंचन

मंडीउत्सव के चौथे दिन भी रिज गेयटी थियेटर में लोक कलाकारों ने मंडी के लोकनृत्य और वहां की संस्कृति को दिखाया। हिमाचल सांस्कृतिक शोध संस्थान नाट्य रंगमंडल सतोहल के कलाकारों द्वारा सनसेट बुलेवार्ड गुलजार द्वारा लिखित ‘रावी पार का मंचन किया। जिसका निर्देशन सीमा शर्मा द्वारा किया गया। कहानी में अभिनेत्री चारूलता के जीवन का मार्मिक चित्रण किया गया है जो कि अपना पूर्ण जीवन ग्लेमर में जीती रही, परंतु जीवन के अंतिम पड़ाव में वह बिलकुल अकेली रह जाती है तथा जिस बंगले में वह रह रही है उसे भी ब्रोकर बेचने जा रहा है। अभिनेत्री की मुख्य भूमिका सीमा शर्मा, नौकर की भूमिका में राजू खान ब्रोकर की भूमिका में अशोक ने भाग लिया। इसके अलावा अमृता प्रीतम की कहानी पर आधारित ‘शाह री कंजर’ लोक नाट्य का मंचन हिमाचल सांस्कृतिक शोध संस्थान नाट्य रंग मंडल सतोहल, मंडी द्वारा किया गया। यह लोक नाट्य साहूकार कंजरी की कहानी पर आधारित है। जिसमें साहूकार कंजरी को उस नीलम की तरह मानता है जिसके चले जाने से उसका पूरा कारोबार खत्म हो जाएगा। जबकि साहूकार के परिवार के सदस्य उस कंजरी को...
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews