ट्रक यूनियन की मांगें उचित: रायजादा

प्रदेशकांग्रेस कमेटी सदस्य सतपाल रायजादा ने मेहतपुर ट्रक यूनियन द्वारा की जा रही हड़ताल का समर्थन किया है। रायजादा ने कहा कि इस मामले में इंडेन गैस डिपो और जिला प्रशासन के अधिकारियों को संयुक्त रूप से रास्ता निकालना चाहिए और स्थानीय ट्रक यूनियन के हितों की रक्षा करनी चाहिए। सतपाल रायजादा ने बताया कि सोमवार को ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात कर उन्हें समस्याओं के बारे में बताया है। उनकी समस्या जायज है। मेहतपुर स्थित इंडेन गैस डिपो से मेहतपुर ट्रक यूनियन के ट्रक ऑपरेटर्स को काम दिया जाना चाहिए। मेहतपुर से बंगाणा गैस एजेंसी, पंजावर गैस एजेंसी, पालमपुर गैस एजेंसी, भोरंज गैस एजेंसी, कुल्लू गैस एजेंसी समेत प्रदेश की अन्य तमाम एजेंसियों को जाने वाली गैस सप्लाई की ढुलाई मेहतपुर ट्रक यूनियन से ही करवाई जानी चाहिए। इसके लिए बाहरी ट्रकों का आना बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों के ट्रक गैस लोड करने मेहतपुर आते हैं, यह न्यायोचित नहीं है।
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews